Friday, March 19, 2021

कोरोना अपडेट:बीकानेर में फिर भारी पड़ रहा है कोरोना आज आये पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब बीकानेर में बढ़ती जा रही है। जिसके चलते होली से पहले कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। अभी आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना की संख्या अब गांवों में भी बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है शुक्रवार को 14 नये मामले प्रकाश में आये है। इनमें कोलायत से चार, गिराजसर,रामसर, शीतला गेट,सुजानदेसर,कोडमदेसर,नईलेन गंगाशहर,बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ से एक-एक और मुक्ता प्रसाद से दो से मरीज शामिल है। यह भी पता चला है कि बीकानेर से बाहर से आने वाले करीब 13 मरीज शामिल है। जिनकी जांच रेलवे स्टेशन पर हुई है। इसके अलावा 2 चूरू के मरीज भी शामिल है।




Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home