Friday, March 19, 2021

रसद विभाग की टीम ने सीज किया एक और अवैध बायो डीजल पम्प

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 19 मार्च। रसद विभाग की टीम ने तीन दिनों में दूसरे अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार जिले में अवैध बायोडीजल पम्प संचालन की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि विभाग द्वारा नगरासर-गिर्राजसर रोड (तहसील बज्जू) पर संचालित श्रीराम फ्यूल सेंटर को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पम्प, बिना किसी एनओसी एवं अनुमति के संचालित होना पाया गया। इसके अलावा मौके पर डिसपेंसिंग यूनिट भूमिगत टैंक के ओपनर को सील किया गया है तथा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दस्तावेज पेश करने के लिए पाबंद किया गया है। टीम में महला के प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल साथ रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को विभाग द्वारा सेरुणा के आगे स्थित एक अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया गया था।


Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home