Monday, October 10, 2022

ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



हर रोज सुबह से शाम तक ट्रेन से कट कर आत्महत्या और मौत की खबरें मिल रही है। ऐसा ही वाकया आज सोमवार अलसुबह 5 बजे के आसपास चौखुटी फांटा के पास होटल एम आर के सामने एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

युवक की प्रथम दृष्टया में उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लग रही है। सुचना मिलने पर चोखूंटी क्षेत्र, करबला के नजदीक रेलवे लाइन के पास सबंधित जी. आर. पी. थाना व कोटेगेट थाना से पुलिस मौके पर पहुंचे।

खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home