दवाई के भरोसे पिया जहर, विवाहिता की हुई मौत
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक मां अपने एक 3 वर्ष व एक 6 वर्ष के बालक की मां ने दवाई के भरोसे जहर पी लिया व उसकी मौत हो जाने से बच्चे मां की ममता से महरूम हो गए। मामला क्षेत्र के गांव झंझेऊ का है जहां 30 वर्षीय बसुकंवर पत्नी उदयसिंह राजपूत ने 5 अक्टूबर को दवाई के भरोसे जहर का सेवन कर लिया। परिजन उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे व भर्ती करवाया। यहां ईलाज के दौरान 8 अक्टूबर को बसुकंवर की मौत हो गई। मृतका के पिता झाबरसिंह निवासी सालासर थाना क्षेत्र के गांव तोलियासर ने सेरुणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसके कारण उसने भूलवश दवाई के स्थान पर जहर का सेवन कर लिया
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home