Saturday, February 13, 2021

“स्वच्छ बीकाणा-स्वस्थ बीकाणा” अभियान , जिला कलक्टर ने चलाई झाड़ू, गंगाशहर सड़क पर से उठाए पॉलीथीन

बीकानेर बुलेटिन



 “स्वच्छ बीकाणा”, “स्वस्थ बीकाणा” अभियान
आज गंगाशहर में इस केम्पेनके तहत सुबह ही जिला कलक्टर नमित मेहता पहुंच गए और आते ही चलाने लगे झाड़ू, सड़क पर से उठाए पॉलीथीन। एक ही संकल्प स्वच्छ हो बीकानेर।

इस मुहिम के लिए गंगाशहर में बड़ी संख्या में जुटे लोग साथ ही स्वच्छता कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्काउट गाइड रहे मौजूद।

जिला कलक्टर ने दुकानदारों से कहा, सड़क पर ना फैलाएं गन्दगी। स्वच्छता प्रभारी को दी हिदायत, सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे, अन्यथा होगी कार्यवाही।

औद्योगिक संगठनों के साथ होंगी बैठकें और बाजारों में स्वच्छता के लिए तय होगी जिम्मेदारी। अन्यथा निगम को दिए चालान काटने के निर्देश।


जिला कलक्टर ने कहा शहर को साफ सुथरा रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य Adm प्रशासन बलदेव राम धोजक, ADM सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी, पार्षद सुशील सुथार, सुमन छाजेड़, बजरंग सोखल रहे मौजूद।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home