Saturday, February 13, 2021

बीकानेर- युवा समाजसेवी क़दीर ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान कर कायम की मिसाल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी,बीकानेर ®️ के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने अपनी बिटिया के 10वे जन्मदिन पर स्वेच्छा से जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान कर मिसाल कायम की ।

फिक्र ए मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान ने बताया कि अब्दुल  क़दीर गौरी ने अपने जीवन का 16 वा रक्तदान किया, इस मौके पर रक्तकोष विभाग अध्यक्ष डॉ. देव राज आर्य ने क़दीर को सम्मान प्रतीक मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र  देकर सम्मानित किया ओर उनके साथ मौजूद उनकी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।

इसके अलावा डॉ. सोनम, डॉ ऋषि माथुर, बीकानेर ब्लड सेवा समिति के विक्रम इछपुल्याणी आदी मौजूद रहे ।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home