गंगाशहर बंद मकान में चोरी की वारदात,ले उड़े नगदी जेवरात
बीकानेर बुलेटिन
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार मकान मालिक मुंबई रहते हैं। हाल ही में जब वे मुंबई से लौटे तो घर के अंदर के ताले टूटे मिले। चांदी की पायलें, चेन व कुछ नकदी रूपए गायब थे।
अनुमान है कि चोरी कम से कम पंद्रह-बीस दिन पहले हुई है। चोरों ने बाहर के ताले नहीं तोड़े, दीवार फांदकर अंदर घुसे होंगे। घटना पुरानी होने की वजह से पैरों व हाथों के निशान भी कहीं मिट्टी में दब गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 व 457 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई गोवर्धन राम को दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस गली में पूर्व में भी दो-तीन घरों में चोरी की वारदात हुई थी। वे सभी मकान भी बंद थे। वहीं रिकॉर्ड देखा जाए तो अधिकांश चोरियां बंद मकानों में ही होती है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home