बीकानेर कैमल फेस्टिवल 2023 मे आकर्षण का केंद्र रहे मूंछ श्री राहुल थानवी
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर।मरु भूमि रेतीले धोरो की धरती बीकानेर मे 13-15 तक आयोजित हुवे ऊँठ-उत्सव 2023 मे विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अलग अलग कार्यक्रमो मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वही पूरे कैमल फेस्टिवल मे आकर्षण के मुख्य केंद्र मे अपनी अनूठी और राजस्थानी मारवाड़ की परंपरा को निभाते हुवे बीकानेर के जाए जन्मे 2019 मे मूंछ श्री जैसलमेर, 2018 नेशनल चैंपियन से नवाजे गए राहुल शंकर थानवी ने दुनिया की सबसे बडी राजस्थानी पगड़ी माथे पर बांधे हुवे स्थानीय लोगो और विदेशी पर्यटकों का मन मोह रहे थे !! पगड़ी सहित राजस्थानी वेशभूषा और आभूषणों के साथ सभी विदेशी सैलानियों ही नही अपितु उपस्थित स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों ने भी बहुत अधिक सराहना की।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home