कहते है ना कि लालच बुरी बला है, और यह उदाहरण इस खबर में बिल्कुल सटीक बनी,लगा 80 हजार रुपये का चुना
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। कहते है ना कि लालच बुरी बला है, और यह उदाहरण इस खबर में बिल्कुल सटीक बैठता है। लालच में आई महिला के खाते से 80 हजार 500 रुपए पर निकल गए। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। जहां पुरानी गजनेर रोड निवासी सुमन अग्रवाल पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके टेलिग्राम आईडी पर वीडियो लिंक भेजे। उसके बाद आरोपी ने वीडियो को देखने का कहते हुए कहा कि प्रत्येक वीडियो लिंक खोलने के बदले 100 रुपए मिलेंगे। इस लालच में आई महिला के 07 जनवरी से 11 जनवरी तक वीडियो लिंक करने के 6500 रुपये युजर खाते में भेजे गए। इस तरह से कई ट्रांजेक्शन के बाद 10 जनवरी को परिवादिया के क्रिप्टो अकाउंट में एक लाख 26 हजार रुपए शो करने लगे। जिसे परिवादिया ने अपने अकाउंट में प्राप्त करना चाहा और पासवर्ड केवाईसी अज्ञात व्यक्ति को बता दिये। जिसके बाद परिवादिया के अकाउंट से 80 हजार 500 रुपए निकल गए। इस तरह परिवादिया के साथ धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home