Wednesday, April 28, 2021

राजस्थान:200 का गुटका 260 में बेचना पड़ा महँगा, लगा जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




नागौर@ कोविड 19 महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर का विकराल रूप चल रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसी आपदा में भी मौका परस्त व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते न सिर्फ खाद्य सामग्री बल्कि गुटखा-तम्बाकू की कालाबाजारी भी की जा रही है।

जिले में गुटखा-तम्बाकू व्यापारियों के तय दाम से ज्यादा मांगने सम्बन्धी शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को विधिक माप विज्ञान टीम ने जिले के लाडनू में एक दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, सत्यापन कर 5 हजार रुपए पेनल्टी वसूली शिकायतों के आधार पर विधिक माप विज्ञान टीम ने लाडनू के सदर बाजार स्थित मैसर्स दीनदयाल अग्रवाल एंड कंपनी पर एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

दुकानदार ने तानसेन गुटखे में एमआरपी 200 रुपये होने के बावजूद बोगस ग्राहक से 260 रुपये मांगे। जुर्माना लगाने के बाद भविष्य में एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं वसूले जाने के लिए पाबंद किया।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home