दो नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप,पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत
बीकानेर बुलेटिन
नोखा में दो नाबालिग के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. शनिवार रात को एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग की मां ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पांच माह पूर्व आरोपी पप्पूसिंह के खिलाफ उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी इस मामले में लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहा है और आरोपी ने उसे व परिवार को बदनाम करने की धमकी दी। अब उसकी दो नाबालिग बेटियों के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर रहा है और उसकी बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहा है।
पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home