Wednesday, November 30, 2022

बस से लौट रहे थे, बैग में रखे आभूषण व रुपये चोरी

बीकानेर बुलेटिन





श्रीडूंगरगढ़. बस में रखे बैग से आभूषण व रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घूमचक्कर के पास सिंधी कॉलोनी निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी के साथ विवाह समारोह में शामिल होकर सोमवार को सुजानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ बस से लौट रहे थे। वह श्रीडूंगरगढ़ में बस उतर कर घर पहुंचे। जब अपना बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। उनके बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण ओर 8-10 हजार गायब थे। पीडि़त ने बताया कि कपड़े की बैग के ताला लगा हुआ था। बैग की चेन काटकर चोर ने गहने व नगदी रुपये निकाल लिए। बाद में थाने में इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home