बीकानेर में इस थाना इलाक़े में फायरिंग की सूचना से मचा हड़कंप
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर । सदर थाना इलाक़े में फायरिंग की सूचना सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पंवारसर कुंए के पास करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर एसआई जीतराम से बातचीत की तो उन्होंने बताया की पंवारसर कुंए के पास फायरिंग की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुँचे और फायरिंग के बारे में दस्तीक की, लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया की फायरिंग हुई या नहीं। मौके से कोई बरामदगी नहीं हुई। साथ ही उन्होंने बताया की कटिंग को लेकर विवाद उपजा था। बाद शाम को फ़ायरिंग की गई, ऐसी बात सामने आई है। इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष से कोई परिवाद नहीं दिया गया है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home