Monday, May 10, 2021

गंगाशहर:सेवा ही संगठन ने गंगाशहर में किया सेनेटजेसन

बीकानेर बुलेटिन




करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज सेवा ही संगठन के तहत गंगाशहर मण्डल के सहयोग से  गांधी चौक इन्द्रा चोक भीनासर मैन रोड मुरलीमनोहर गो शाला पानी टंकी, सेठिया बास, ब्राह्मणों का मोहल्ला, किसमीदेशर व पूरे वार्ड नं 6 में सेनेटाइजर का कार्य किया गया आज इस कार्य मे गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान जी का भी सहयोग मिला आज इस सेनेटजेसन के कार्य मे मण्डल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा, महामंत्री शिखर चन्द डागा, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ, आईटी संयोजक कमल जी गहलोत,रघुवीर जी प्रजापत,विक्रम टाक,अरिहंत बुच्चा,अमित पाणेचा, आकाश पटवा व अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ये कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home