Tuesday, April 6, 2021

बीकानेर में अपराधी बेखौफ दे रहे है लूट को अंजाम,तीन नकाबपोशों ने ज्वैलरी दुकान पर की लूट की वारदात

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित जम्भेश्वर नगर में आज शाम बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने ज्वैलरी दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों में तीनों नकाबपोशों की तस्वीरें कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्भेश्वर नगर में स्थित ज्वैलरी दुकान में स्वर्णकार मालिक मौजूद था। शाम को बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने ज्वैलरी दुकान पर फायर किया। फायर से ज्वैलरी दुकान संचालक को दहशत में डालकर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात लूट कर ले गए।


प्रारम्भिक जानकारी में 22 ग्राम सोना लूट कर ले जाने की बात सामने आ रही है। वारदात की सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया। इसी बीच सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस तीनों नकाबपोशों की तलाश में जुटी है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home