Monday, January 4, 2021

दुल्हन की तबियत बिगड़ी, विदाई से पहले मौत

 


बीकानेर@ डोली की बजाय अर्थी सजी नई दुल्‍हन की, जिस घर से नवविवाहित दुल्‍हन की डोली सजकर जानी थी अब वहां दुल्‍हन की अर्थी सजानी पड गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के फारसों के चौक के निवासी महफूज अली की 20 वर्षीय पुत्री फरजाना का निकाह के बाद रविवार को विदाई का कार्यक्रम सदर थाना क्षेत्र स्थित सुभाषपुरा में चल रहा था।


इसी दौरान दुल्‍हन की तबियत बिगड गई। दुल्‍हन को तुरंत पीबीएम ले जाया गया। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। दुल्‍हन की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया।


सदर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आरपीएस जरैनल सिंह ने मीडिया को बताया कि दुल्‍हन की मौत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home