MLA की गाड़ी से घायल PBM के नर्सिंग कर्मचारी की हुई मौत
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टक्कर से घायल पीबीएम अस्पताल का एक नर्सिंग कर्मचारी हसन की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चौमू के पास एक अस्पताल में मौत हुई है। गौरतबल रहे कि नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी ने पीबीएम की मर्दाना अस्पताल के सामने मोटरसाइकिल पर ट्रोमा सेन्टर जा रहे हसन को टक्कर मार दी। जिससे हसन घायल हो गया। गाड़ी में सवार विधायक बिहारी विश्नोई ने सहजता दिखाते हुए स्वयं हसन को ट्रोमा सेन्टर लाकर भर्ती करवाया। हसन के पैर में फीमर हड्डी क्षतिग्रस्त हुई है। शाम को उसकी स्थिति बिगड़ते देख जयपुर रैफर कर दिया था। किन्तु जयपुर पहुंचने से पहले ही चौमू में उसकी तबीयत बिगड़ गई और एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हसन के माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी।


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home