गंगाशहर से युवक हुआ लापता, आमजन से अपील ढूढ़ने में करे मदद

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके के चौधरी कॉलोनी में रहने वाला एक युवक कटिंग का कहकर घर से निकला जो अब तक वापस नहीं आया है। चोखाराम जाट से मिली जानकारी अनुसार राजू कस्बा पुत्र पहलाद राम कस्वा निवासी चौधरी कॉलोनी महादेव चौक बीकानेर जो कि अपने घर से 8 जनवरी को को दोपहर 3:30 बजे कटिंग कराने का बोल कर गया था जो आज दिनांक तक घर नहीं लौटा है सभी जगह तलाश करने के बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है सभी परिवार जन काफ़ी परेसान हे। युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी और  घरवालों की आमजन से अपील जिस किसी को राजू कास्वा दिखे वह तुरंत इस नम्बर पर 9414138377,8385871976 कॉल करें उसने ग्रे कलर का कोट पहन रखा है ब्लू कलर की पेंट पहन रखी है लाल कलर के जूते पहन रखे हैं ओर सर पर मफलर बांधा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*