बीकानेर। जेएनवीसी थाने में आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है । गली नंबर दस रामपुरा बस्ती लालगढ़ निवासी मेराज बानो ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दुकान पेटे दो लाख रुपए लिए थे , लेकिन रसीद 80 हजार रुपए की ही दी ।
आरोपी आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के प्रबंधक राजेश कुमार यादव , माल प्रबंधक दुर्गेश व ज्योति अनेजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने विश्वास में लेकर दुकान की एवज में कूटरचित दस्तावेज की मदद से षड्यंत्रपूर्वक तरीके से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं ।
जेएनवीसी थाने में धोखाधड़ी के आरोप में आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । गली नंबर दस रामपुरा बस्ती लालगढ़ निवासी मेराज बानो ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दुकान पेटे दो लाख रुपए लिए थे , लेकिन रसीद 80 हजार रुपए की ही दी । आरोपी आर – टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के प्रबंधक राजेश कुमार यादव , माल प्रबंधक दुर्गेश व ज्योति अनेजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है । उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने विश्वास में लेकर दुकान की एवज में कूटरचित दस्तावेज की मदद से षड्यंत्रपूर्वक तरीके से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं ।