बीकानेर के RTI कार्यकर्ता राजपुरोहित नागौर में सम्मानित

0
बीकानेर बुलेटिन





सूचना के 16 वी वर्ष गांठ पर नागौर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में बीकानेर के कोलायात निवासी सूचना सिपाही दलीपसिंह राजपुरोहित को सस्था  ने प्रसिशन पत्र देकर सम्मानित किया ।

राजपुरोहित पिछले एक वर्ष से बीकानेर जिले के भृष्ट अधिकारियों से कानून की लड़ाई लड़ रहे है है उन्होंने कई भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ आयोग में अपीलें करके सुनवाई कर रहे है कुछ अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त से पत्राचार करके कार्यवाही करवाई है सूचना के अधिकार के सम्बंद में सम्मेलन में बताया कि भृष्ट अधिकारियों की नींद उड़ाने का एक ही अधिकार सूचना का अधिकार इसको जनता की भलाई के लिए प्रयोग में लेना चाहिये।

दिनांक  12.10.2021 को सूचना के अधिकार RTI ACT के 16 वें वर्षगाँठ पर नागौर किसान छात्रावास में हुए RTI सेमिनार में अखिल भारतीय एक्टिविस्ट मंच द्वारा  दलीपसिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया...


राजपुरोहित को वरिष्ठ RTI कार्यकर्ता श्री राव धनवीर सिंह जी  बालोतरा से सुमेर गौड़ सीकर से पी एस जाट ,जोधपुर से आर एन चौधरी  ने  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व दलीपसिंह के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी...

डॉ वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि राजपुरोहित बीकानेर के सक्रिय युवाओं में से एक है और निस्वार्थ भाव से लगातार जनता की सेवा के लिए अधिनियम का उपयोग कर रहे है बिना किसी डर के इन्होंने लगातर कार्य जारी रखा 
हिंदुओ की आस्था कपिलसरोवर के लिए सचिवालय से 1 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति करवाई और सरोवर के पायतन के लिए लड़ाई जारी रखी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*