विवाहिता की अश्लील तस्वीरें खींच कर विवाहिता के पति को भेजने, पति-पत्नी का विवाह विच्छेद करवाने तथा बाद में पीडिता को अपने साथ रखकर मारपीट करने के आरोप में सुजानदेसर में विनय कॉलोनी निवासी गोरधनराम डाकोत पुत्र पेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादिया ने शनिवार दोपहर बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी गोरधन ने उसकी अश्लील फोटो खींच कर उसके पति गोपालराम को भेज दी। अश्लील फोटो पाने के बाद से विवाद के बाद उसके पति ने परिवादिया को तलाक दे दिया।
पीडिता ने बताया तलाक के बाद व आरोपी गोरधनराम के साथ रहने लगी। आरोपी उससे आये दिन मारपीट करने लगा। शुक्रवार 4 जून को आरोपी गोरधन ने अपने घर पर पीडिता को अपनी मां के सामने पीटा। इससे पीडिता काफी हताश हो गई।
पीडिता ने पुलिस से गुहार की है कि उसे आरोपी से जान व माल का खतरा है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया मामले की जांच कर रहे हैं।