बीकानेर@ मिली जानकारी के अनुसार अभी दूसरी लिस्ट में मिले 215 कोरोना संक्रमित, इससे पहले सुबह जारी हुई लिस्ट में 607 थे जिले में बड़ी तेजी से फैल रहा है कोरोना।
Today report
Total sample- 2779
Morning positive-607
Evening positive-215
Total positive-822
Today recover-42
शहर के इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज छिम्पो का मोहल्ला गंगाशहर, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, किसमीदेसर, जैन कॉलेज के पीछे, रानी बाजार, भीनासर, गोपेश्वर बस्ती, रामपुरा बस्ती पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, नरेंद्र भवन के पास, जस्सूसर गेट, पूगल रोड, रोशनी घर चौराहा, कमला कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, रानीसर बास, केसर देसर जाटान भाटों का बास, नाथूसर बास, विवेक नगर, बरसिंगसर, जेल रोड, निखिल नग, र माजीसा का बास, चौखूंटी, अमर सिंह पुरा , अंत्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती विश्वकर्मा गेट करनी नगर, सुभाष पुरा, पंडित धर्मकांटा, कांता कथूरिया कॉलोनी, उदासर, विद्या धर नगर, जंभेश्वर नगर, समता नगर, स्वामी मोहल्ला, ख्वाजा कॉलोनी, लखोटिया का चौक, उस्ता बारी के बाहर, पाबू बारी केजी कॉन्प्लेक्स के पास वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर जनता प्याऊ, बिन्नाणी चौक, नाथूसर गेट के बाहर झंवरो का चौक कक्कू रेलवे हॉस्पिटल म हॉस्पिटल, रिडमलसर, धोलेरा, रायसर, मालासर, रोडवेज बस स्टैंड राजासर, बॉयज हॉस्टल, बीकानेर तिलक नगर, सिविल लाइन, बीएसएफ कैंपस, कोलायत गाढवाला बेनीसर बारी, मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरा बस्ती, ईदगाह बारी, ओझाभवन, सेंट्रल जेल मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरिया सांगाशहर, विद्या निकेतन के पास, रथ खाना दमानी शंदेरा चौक, संपत पैलेस आचार्यों का चौक, चाणक्य
नगरी, बिसिक स्कूल के पास, उद्रामसर, भोलासर सहित कई इलाकों से आये संक्रमित।