बीकानेर@ यू तो हम अपने जन्मदिवस पर होटल पब्स में जा कर दोस्त यारो के साथ अपना जन्मदिन मनाते ही है।पर हम अपनी संस्कृति को वेस्टर्न कल्चर के नाम पे सुहागा लगा के अपनी छवि समाप्त कर रहे हैं। इसी को देखते हुवे आज के युवा पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देते हुवे। गंगाशहर के उभरते कलाकार मोहित उपाध्याय ने अपने जन्मदिवस पर भीनासर में हर हर महादेव गोशाला में 11 मण चारा और रानी बाजार अपना घर आश्रम में भोजन करवाया।फिर गत रात्री अपने निवास स्थान पर एक भक्ति संध्या आयोजित करवाई जिसमे गायक भीखाराम जी जाजड़ा, संपत जी उपाध्याय, भगवान पंचारिया, श्रवण सेन, लक्षमण जाजड़ा,राजेश जाजड़ा समस्त गुरुदेव की फ़ौज ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर मोहित को उसके जन्मदिवस पर इस नेक कार्य के लिये सभी ने धन्यवाद दिया और उज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी को अपने जन्मदिवस पर ऐसे कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया।