मरीजों और उनके परिजनों को नीजी लैबो मेडिकल स्टोर मै भेजकर जांचे करवाने दवाई या ओपरेशन का सामान लाने के लिए अगर कोई कहता पाया गया तो होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही
बीकानेर संभाग की सबसे बडी पीबीएम अस्पताल मै कमिशन के चक्कर मे निजी लैबो मेडिकल स्टोर मैं भेजने वाले लोगों की अब खैर नहीं पीबीएम अधीक्षक ने सुचना बोर्ड बनाकर पीबीएम अस्पताल के हर वार्ड विभागों मैं लगाने का कार्य शुरू कर दिया है वही आदेश जारी कर कहा है की पीबीएम अस्पताल परिसर मै कोई भी डाक्टर नर्सिंग कर्मचारी या स्टाफ मरीजों के परिजनों को या मरीज को यह कहता पाया गया की इस लैब से जांच करवाओ इस मेडिकल स्टोर से दवाई लाओ तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही कर पीबीएम अस्पताल से हटा दिया जायेगा पुर्व मै नीजी लैबो से जांचें करवाने युरोलोजी विभाग मै मरीजों को ओप्रेसन का सामान भावना मेडिकल स्टोर से लाने हेतु मजबूर करने के विडिओ वायरल और शिकायतें मिलने पर पीबीएम अधीक्षक ने ऐसे स्टाफ पर कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए एक टीम गठित कर हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है ।