जयपुर@ चित्र कूट वैशाली नगर से जिम फेथरवेइट फिटनेस की तरफ से वैशाली नगर चित्रकूट से हवा-महल तीस किलोमीटर के लगभग साइकिलिंग कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
साइकिलिंग के ब्रांड एम्बेसडर भवलीन कोर डॉक्टर अनिता शर्मा, ट्रेनर तनु श्री भारद्वाज ने हवा महल पर सविता राठौड़ , शिल्पा शेखावत, नमिता महरवाल, शुशीला काजला ओर दबंग भूमिका राठौर को मोमेंटो सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया