बीकानेर@ रानी बाजार स्थित श्री भैरव गिरी महाराज के मठ में महंत श्री इंदिरानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य धन्य में मनाई गई। रानी बाजार में स्थित भैरव गिरी मठ में श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा।
सभी भक्तजनों ने सत्संग व कीर्तन का लुफ्त उठाया आसपास के मठों के मठाधीश मे सुभाष गिरी जी के साथ आसपास के मठों के मठाधीश पधारे।
दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के अध्यक्ष श्री मुकेश गिरी जी सचिव भागीरथ भारती जी डॉक्टर पूनम पुरी,रामेश्वर राँकावत प्रीतमपुरी, अशोक बन, रामा पुरी जी, एडवोकेट नरेंद्र पुरी, शेखर पुरी, प्रेम बन गोस्वामी, चोरू पुरी हुक्मीचंद भाटी हैदराबाद सहित कई लोग बरसी में शामिल हुए।