नाबालिगा को बहलाकर ले गये, रेप किया, पूगल थाना पुलिस ने एक नाबालिगा लडकी को बहलाकर भगा ले जाने व नाबालिगा से दुष्कर्म करने के आरोप में मुख्य अभियुक्त तोलाराम सांसी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडिता की मां ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शुक्रवार 22 जनवरी को पूगल में 5पीबी पीएस निवासी 25 वर्षीय आरोपी तोलाराम सांसी उर्फ तोलूराम पुत्र भीखाराम, 28 वर्षीय समीन खां पुत्र जिन्दू खां तथा 26 वर्षीय हबीब खां पुत्र खानु खां उसकी पुत्री को बहला कर अपने साथ ले गए।
आरोपी तोलाराम सांसी ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच थानाधिकारी महेश कुमार कर रहे हैं।
गोगागेट क्षेत्र से युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप
कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवती को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बान्द्रा बास में वाल्मीकि बस्ती निवासी 52 वर्षीय भूराराम वाल्मीकि पुत्र पुरखाराम ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गोगागेट क्षेत्र में वाल्मीकि बस्ती निवासी राम जावा उर्फ नंदू पुत्र आईदान, कमला जावा, आईदान जावा, योगेन्द्र जावा व राजू पंडित ने आपस में मिलकर शनिवार 23 जनवरी की सुबह 11 बजे उसके ही मकान से उसकी 21 वर्षीय पुत्री मेघा को बहला फुसला कर कहीं ले गए हैं। मामले की जांच हैड कांस्टेबल अशोक पाल को दी गई है।