बीकानेर 7 जनवरी 2021 - स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव - राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में देश का सबसे चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा 9 जनवरी 2021 को भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल की अध्यक्षता में देश के युवाओ को सही दशा और दिशा देने हेतु स्वामी विवेकानंद जी का विचार "ग्लोबल परिपेक्ष्य में किस प्रकार विश्व के लिए कल्याणकारी है " इस विषय पर आयोजित व्याख्यान में विश्वभर के प्रमुख चिंतको को आमंत्रित किया गया है - जिसमें बीकानेर गंगाशहर मूल के पंकज ओझा को भी आमंत्रित किया गया है - श्री ओझा वर्तमान में अमेरिका (फ्लोराइड) में निवास करते है श्री ओझा डौईयच बैंक के वॉइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत है - इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विश्वभर के चुनिंदा के व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया गया है