बीकानेर@ तुषार अचार्य बने जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा संघ बीकानेर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वूमेन पावर सोसाइटी के सदस्य ने तुषार अचार्य को बीकानेर संभाग का जिला अध्यश घोषित किया इस अवसर पर वूमेन पावर सोसायटी की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने शुबकमनाए देते हुए कहा कि समाज के उत्थान ओर हित में युवा वर्ग सदेव अग्रणी रहे हे राष्ट्रीय युवा मंच वूमेन पावर सोसायटी के सदस्यों ने कामनाएं प्रेषित की