बीकानेर@बीकानेर में वर्तमान परिस्तिथियों के मध्यनजर helping hands…..chowki society , समाचार सेवा वाली गली, जोशीवाडा द्वारा समस्त बीकानेर वासियो हेतु निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । संस्थान द्वारा शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ऑक्सीमीटर, निम्बूलाइज़र, ऑक्सिजन एडजस्टमेंट वाल्व (सिलिंडर पर लगने वाली घड़ी), व्हीलचेयर,सेनिटाइजर करवाने हेतु मशीन एवं आपातकाल हेतु ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है ।
कोई भी उपकरण ले जाने पर उपकरण का निर्धारित मूल्य धरोहर राशि के रूप में जमा करवाना होगा । उपकरण लौटने पर धरोहर राशि लौटा दी जाएगी ।
संस्थान द्वारा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है ।
कोई भी जरूरतमंद इन सेवाओं का लाभ ले सकता है ।
उक्त सेवाओ हेतु निम्न नंबरो पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
संदीप जोशी – 7597510868
धीरज थानवी – 9414849704
रवि पुरोहित – 9438727675
अभय जोशी – 8302835363
बद्री विशाल पुरोहित – 7597039200