बीकानेर@महापौर की आकस्मिक उपस्थिति एवं खेल छोड़ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए युवाओ ने ऑवर फॉर नेशन का उत्साह किया चौगुना -भयंकर सर्दी , अल सुबह महापौर ने भी किया एक घंटा सक्रिय श्रमदान - टीम ऑवर फॉर नेशन के हर रविवार होने वाले स्वच्छता अभियान के सदस्य् उस समय दंग रह गए जब उन्होंने बीकानेर की महापौर को सुबह सुबह अपने अभियान में एक सामान्य कार्यकर्त्ता की तरह श्रमदान करते देखा . टीम के लिए उत्साह की बात ये यह थी की महापौर ने पुरे समय मन लगा श्रमदान किया . टीम को इसकी कोई पूर्व सुचना नहीं थी . कोरोना लॉक डाउन के समय जब स्वच्छता अभियान बंद था , उस समय ऑवर फॉर नेशन ने " स्वच्छ घर ,स्वच्छ bharat प्रतियोगितथा रखी थी, जिसमे प्रतिभगी को अपने घर के बहर ही अपने परिवार के सथ सफई करनी थी और उसक वीडियो टीम को भेजना था. इसमें 455 लोगो ने वीडियो भेजे . जिसमे विजेता श्री उमेश सेवक एवं उपविजेता श्री अरुण चुम को श्रमदान स्थल पर