बीकानेर@ ST फिटनेस डांस स्टूडियो दीपिका बोथरा और बीबा फोक म्यूजिक स्टूडियो फते मोहम्मद के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित सिंगिंग, डांसिंग ओर मॉडलिंग का ग्रांड फिनाले TM ऑडिटोरियम गंगाशहर में सम्पन हुआ जहा पार्टिसिपेंट्स ने शानदार ओर जानदार प्रस्तुति दी
आयोजन में जूनियर ओर सीनियर 2 वर्ग में विभाजित किया गया इन प्रतिभाओ को परखने के लिए जज के रूप में
डांसिंग के श्रेयांश जैन ,धर्मेश दैया
सिंगिंग के नियाज़ हसन,मनोज मीर मॉडलिंग में अतीक रहमान,आकाश चांगरा रहे
कार्यक्रम में मंच संचालन विनय हर्ष,नीतू आचार्य ओर आर.जे डी के ने किया
क्रिसमस के अवसर पर सेंटा के रूप में कलाकर उदय व्यास ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युधिष्ठिर सिंह भाटी (कलाकार) सुषमा बिस्सा (पर्वतारोही) एव अतिथि के रूप में पवन व्यास(साफा किंग) उस्ताज गुलाम हुसेन( तबला वादक) इप्शिता अरोड़ा( मॉडल) शारदा देवी बोथरा,श्याम मालिया , जमाल मालिया , रोट्रेक्ट DRR
सुरेंद्र जोशी
इस आयोजन को सफल बनाने वाले हमारे मुख्य स्पॉन्सर में बीकाजी सहयोगी स्पॉन्सर के रूप में टी टॉयज, रोट्रेक्ट मरुधरा क्लब,चकरा टैटू,श्री शारदा डिजिटल स्टूडियो, बेबी हट, ममता ब्यूटी पार्लर, श्री हॉलीडे एव रजत शिवानी सोशल मीडिया
सभी विजेताओ उपविजेताओं को कैश प्राइज गिफ्ट वाउचर, सर्टिफिकेट ओर ट्रॉफी दी गई
सभी विजेता ओर उपविजेता को बहुत बहुत बधाई