बीकानेर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बीकानेर के शिवराज पंचारिया कानून और अपराध राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के ब्यूरो चीफ बीकानेर छः न्याति पत्रिका कार्यालय पधारने पर संपादक रामजीवन जी व्यास ने स्वागत व सम्मान में परशुराम जी स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज की पत्रिका के बारे में विस्तृत चर्चा की जिसमें डॉ महेश शर्मा पूर्व प्रभारी सेटेलाइट हॉस्पिटल बीकानेर, शिव कुमार पाडिया पूर्व पार्षद, कैलाश जी पारीक युवा समाजसेवी, एवं छः न्यात समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहै।