बीकानेर। आज महादलित परिसंघ (राष्ट्रीय)के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मान बबन रावत जी के निर्देश अनुसार राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुभाष वाल्मीकि ने राजस्थान बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर गजेंद्र जावा को नियुक्त किया । संगठन आप के उज्वल भविष्य की कामना करता है । और 15दिन में जिला कार्यकारणी बनाने का निर्देश देता है ।