बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में नहा रही युवती के फोटो खींचने और बाद में इसी फोटो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। गंगाशहर पुलिस ने बंगला नगर में रहने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
आरोप है कि गंगाशहर में एक युवती की नहाते हुए का अश्लील फोटो खींच लिया गया। बाद में बंगला नगर निवासी नंदलाल सोनी ने अपहरण व दुष्कर्म किया। आरोप है कि नंदलाल सोनी चार-पांच महीने पहले युवती के घर आया था। उस समय वह आंगन में नहा रही थी। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो ले लिए। बाद में इन फोटो के दम पर उसका शोषण करने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसे विवाह के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। एफआईआर में कहा गया है कि मिठाई खिलाकर महिला को बेहोश किया और जयपुर ले गए। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से शादी के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में आरोपी नंदलाल पीड़िता को लेकर जयपुर आ गया, जहां पुलिस की मदद से वापस अपने परिजनों के पास पहुंची। इस पर नंदलाल सोनी युवती के एडिटेड फोटो व विवाह के दस्तावेज वायरल कर युवती को बदनाम करने लगा। पुलिस ने आरोपी नंदलाल सोनी के खिलाफ धारा 366 व 376(2)(एन) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उप निरीक्षक राकेश स्वामी को सौंपी गई है।