आज सुरदासाणी बगेची स्थित भैरुनाथ मन्दिर में गणित के अध्यापक राजकुमार पुरोहित के नए भजन “ आपा चाला भैरुनाथ बाबे रे” का विमोचन ख्यातिप्राप्त लोकगायक नवदीप बीकानेरी ने किया। इस अवसर पर रवि प्रकाश, मोंटी व्यास (तबला वादक ), एडवोकेट मुकुंद व्यास, शेर आलम, शिवम पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जी, अशोक पुरोहित, शंकर जी पुरोहित जैसे अनेक गणमान्य जन मौजूद थे। राजकुमार पुरोहित अपने पिता स्वर्गीय अमर चंद पुरोहित की संगीत विरासत को आगे बढाने के लिए संगीत के क्षेत्र में करीब दो दशक बाद उतरे है। राजकुमार जी की गजल इन दिनों यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रही है ।
मनोज रतन व्यास