उप नगर गंगाशहर मे गौमाता को छपपन भोग लगाए गया। काजू किसमिस बादाम कई तरह के ड्राई फ्रूट सहित सेब केला अनार पपीता खरबूजा आम तथा अनगिनत तरह की हरी सब्जियां के अलावा गौ माता के पसंद के जो भी स्वादिष्ट खाने की वस्तुएं होती है सबको गौ माता के लिए परोसा गया।
यह अनूठा कार्य गंगाशहर बस स्टैंड के सामने सेन मंदिर के प्रांगण में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और वंदे मातरम टीम के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर वार्ड नंबर 29 के पार्षद भंवर लाल साहू, पार्षद रामदयाल पंचारिया ,तथा मालचंद जोशी, गोतम सेवा ट्रस्ट शिव दयाल जी बच्छ, रामेश्वर पानेचा, शिवराज पंचारिया, और गौतम नारायण सेना 108 के अध्यक्ष माणक बच्छ,दिनेश जोशी ,धीरज पंचरिया ने इस अनूठे कार्य के लिए युवा ब्रिगेड टीम को प्रोत्साहित किया बधाई के पात्र है सबको साधुवाद दिया
विजय कोचर ने अपने उद्बोधन में कहा गौ सेवा के इस तरह के कार्यक्रम पूरे बीकानेर ही नही पूरे हिंदुस्तान में होना चाहिए ।
गौ सेवा गंभीर से गंभीर बीमारी भी ठीक कर सकती है टीम प्रमुख लक्ष्मन उपाध्याय (गो भक्त) ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के पश्चात गौशाला और गोचर में छप्पन भोग खिलाकर गौ सेवा की गई.