दिनांक: 30-5-2021
कुल सेम्पल- 1163
पॉजिटिव- 88
रीकवर-. 453
कुल एक्टिव केस- 1667
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 31
होम क्वारेन्टइन- 1224
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट
रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 59 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 29 नए पॉजिटिव सामने आए है । ऐसे में आज पूरे दिन में कुल 88 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है ।
आज रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से
रानी बाजार, सादुल कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, पाबू चौक, गंगासाहर, भिनासर, पुरानी लाइन, तिलक नगर, जयपुर रोड, शिव बारी, सादुलगंज, रिडमलसर, खारा, नाल बड़ी, नापासर, कमला कालोनी, चोखुंटी फाटक, फड़ बाजार, खारी गुड़ा प्लांट, गजनेर, सुभाषपूरा, इंदिरा कॉलोनी, भुटो का चौराहा,आरसीपी कॉलोनी, करनी नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, एमडीवी नगर, एम.एम. ग्राउंड, एमपी कॉलोनी के पास, सर्वोदय बस्ती, शीतला गेट के अंदर ,सुगनी देवी अस्पताल के पास, शीतला गेट, रानीसर, श्रीडूंगरगढ़, छतरगढ़, लूणकरणसर, नोखा इत्यादि इलाको से रिपोर्ट हुए है ।