बीकानेर न्यूज:- उप नगर गंगाशहर मे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी की प्रेरणा से सेठ श्री छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सेवा ही संगठन के तहत आज लगातार पांचवे दिन भी गंगाशहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया आज वार्ड नं 4 को सेनेटाइज किया गया गंगाशहर मण्डल महामंत्री ओर ट्रस्ट के श्री शिखर चन्द डागा ने बताया कि ये कार्य आगे भी जारी रहेगा और ट्रस्ट द्वारा सेनेटजेसन के साथ साथ स्वनो को रोटियां व गयो के लिए हरी सब्जी व चारे की भी व्यवस्था की गई है शिखर चन्द डागा ने बताया की आगे ट्रस्ट के द्वारा ओर भी जनहित के कार्य किये जाएंगे।
आज के सेनेटाइजेसन के कार्य मे मण्डल महामंत्री शिखर चन्द डागा मण्डल महामंत्री प्रकाश जी मेघवाल, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ,रघुवीर प्रजापत, कमल गहलोत, राज कड़ेला, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।