बीकानेर@ शेरूणा पुलिस एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव लेकर श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में पहुंची है। बताया जा रहा है कि गांव लिखमीसर उतरादा में अपने खेत मे ही फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाली इस युवती को तंग परेशान किया जा रहा था। ओर इसी से परेशान होकर युवती ने खुद को फांसी लगा ली।
इस सम्बंधमें परिजनों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को अपनी परिवाद भी दी है। युवती अविवाहित थी और अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुवा है।