बीकानेर शहर में जनवरी और फरवरी, 2021 माह कोरोना के प्रकोप से बचा रहा। इसी कारण मार्च आते आते मास्क लगाना, सेनेटाइजर लगाना और दो गज की दुरी रखना भुलने । यहीं कारण रहा की मार्च माह में लगभग हर दिन कोरोना पाॅजिटिव मिलें लगें। इसका मुख्य कारण हमारी अपनी लापरवाही है।
बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में अभी अभी 4 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। जिनमें से एक कोरोना पाॅजिटिव बरसिंगसर से हैं तो वहीं तीन शहर के रानी बाजार क्षेत्र से मिलें हैं।