श्रीराम धर्म का रूप है और हमारे रोम रोम में बसे हैं।राम मंदिर निर्माण हमारे नए भारत के अभ्युदय व एकीकरण का प्रतीक है आज प्रभु श्री राम जी के मन्दिर निर्माण हेतु समाजसेवी व उद्योगपति श्री जुगल राठी ने अपनी स्वर्गवासी माताजी की याद में सात लाख श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु समर्पित किए साथ ही जुगल राठी के अथक प्रयासों द्वारा अन्य भामाशाहों ने भी मन्दिर निर्माण हेतु संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत संघ चालक टेकचंद बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह को राशि के चेक समर्पित किए प्रशान्त व दुर्गा सिंह ने राम कार्य में सहयोग पर सभी का आभार व्यक्त किया इस मौक़े पर भाजपा के सत्यप्रकाश आचार्य उद्योगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसिया बाबूलाल मोहता ओम् करनाणी गोपिकिशन पेड़ीवाल किशन लोहिया संघ के तरुण दुष्यन्त बजरंग दल के महेन्द्र शेखावत विक्रम सिंह भी उपस्तिथ रहे
जुगल जी राठी 700000
बाबूलाल जी मोहता 100000
शशिमोहन जी मूंदड़ा 100000
महेंद्र जी गट्टाणी 100000
ओमप्रकाश जी करनानी 100000
द्वारका प्रसाद जी पचीसिया 100000
श्रीराम जी सिंघी 100000
तोलाराम जी पेडिवाल 100000
मदनमोहन जी चांडक 100000
हरिमोहन जी मूंदड़ा 100000
महेश जी कोठारी 100000
दाऊ जी कोठारी 100000
बजरंग जी सारडा 51000
श्री प्रीति क्लब 51000
जयनारायण जी डागा 21000