बीकानेर के लाड़ले,भिंड मध्यप्रदेश के दुलारे ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ब्लड डोनर्स स्टार ऑफ़ इंडिया 2020 अवार्ड तथा कर्ण धार अवार्ड ज्ञात हो कि यूथ वर्ल्ड सोसिअल मंच ऑफ़ इंडिया के द्वारा सावधान इंडिया 077 के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा अपने 56साल के जीवन काल में 3007 से अधिक लावारिस लाशों का अन्तिम संस्कार करवाया गया।
4600सेअधिक लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया 118 बार रकत दान किया भीषण कोरोना काल भयावह कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त लोगों के शवों का बडी ही निडरता के साथ अन्तिम संस्कार करवाया गया कई बार तो परिसीस्थीती ऐसी हुई की कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त व्यक्ति के कोई भी परिजन अन्तिम संस्कार करवाया के लिए नहीं आते तो जान्बाज ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया अकेले ही सवों का अन्तिम संस्कार करते हुए देखे गए लगभग 50 कए करीब कोरोना संक्रमण से मृत्यू को प्राप्त लाशों क अन्तिम संस्कार करवाया गया है, रेड ऐण्ड व्हाइट बहादुरी पुरुष्कार विजेता राष्ट्रपति अवार्डी 17 देशों के राष्ट्रा अद्यक्ष साए सम्मानित नेपाल के राष्ट्रपति से सम्मानित अब तक 1100से अधिक अवार्ड,सम्मान,उपाधियों से सम्मानित भदौरिया को यूथ वर्ल्ड सोसिअल मंच की और के राश्ट्रीय प्रमुख श्री बी,एस,राज्पुरोहित के द्वारा शाल,श्री फल,मैडल,शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया मंच की निदेशक मधू माया सिंह ने बताया कि मंच के राश्ट्रीय पेनल के द्वारा लिये निर्णय के अनुसार भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, भदौरिया को राश्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने पर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद सिंह भदौरिया,सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,उम्मेद सिंह कुशवाह,बल्लो की गढ़िया वाले ग्वालियर से ऐडवोकेट राजकुमार सिंह कुशवाहा,टिल्लू सिंह तोमर,अमन सिंह भदौरिया कनावर,सत्य भान सिंह भदौरिया,बीकानेर के एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी,अनिल बिश्नोई,बजरंग सोनी,सलीम भाटी,अनीश बागवान,हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज सिंह भदौरिया,शिवोम सिंह भदौरिया,वन्दे गौ मातरम मंच के धर्मेंद्र सारश्वत,आसविर सिंह शेखावत,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई,आदी ने भदोरिया को बधाई प्रेषित की