राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल पर आज डॉक्टर्स और सरकार के बीच सहमति बन गई है. मुख्य सचिव उषा शर्मा से मीटिंग के बाद इस पर फैसला लिया गया. GBM में डॉक्टर्स इसका ऐलान करेंगे. ऐसे में आखिरकार सीएम अशोक गहलोत का राज्य की जनता के प्रति कमिटमेंट पूरा हुआ है. राजस्थान RTH लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. सीएस के निर्देशन में ACS अखिल अरोड़ा और प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने समझौते का ड्राफ्ट तैयार किया है और आखिरकार डॉक्टर्स से समझौता हो गया. इसके लिए आज तड़के डॉक्टर्स खुद सीएस आवास पहुंचे. लेकिन डॉ. विजय कपूर मौजूद नहीं थे. डॉ. विजय कपूर के सीएस आवास पहुंचने पर समझौता हुआ है.
मुख्य सचिव से वार्ता के बाद डॉ. विजय कपूर ने कहा कि हम वार्ता से संतुष्ट हैं. आज शाम तक मरीजों को राहत मिल जाएगी. वहीं इससे पहले भी देर रात मुख्य सचिव संग डॉक्टर्स का एक दल वार्ता के लिए गया था, जहां देर रात बातचीत सफल होने और आंदोलन वापस लेने का ऐलान हुआ. इस वार्ता में निर्णय हुआ कि जो हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार से किसी भी तरह की रियायत नहीं ली है. उनको इस बिल के दायरे से बाहर रखा जाएगा
ऐसे अस्पताल जिन्होंने सरकारी मदद नहीं ली उनको फिलहाल छूट मिल सकती है. इसके अलावा सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज भी इस बिल के दायरे में आएंगे. बड़े निजी अस्पतालों को सरकार अगले चरण में शामिल करने की कोशिश करेगी. आपको बता दें कि सरकार ने 21 मार्च को राइट टू हेल्थ बिल पास किया था. डॉक्टर्स 19 मार्च से ही हड़ताल पर है.