ऑपरेशन हण्टर: गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले पांच युवक गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस ने ऑपरेशन हण्टर अभियान के तहत गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले लूणकरनसर क्षेत्र में पांच युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

लूणकरनसर वृताधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि अब गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले, सोशल मीडिया पर फोलो करने समेत अवांछित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा समेत अन्य गैंग से जुड़े बदमाशों को टारगेट पर लिया है।


पुलिस वृताधिकारी भाकर ने बताया कि ऑपरेशन हण्टर अभियान के तहत लूणकरनसर के वार्ड 20 निवासी सोनूसिंह पुत्र प्रहलादसिंह, लूणकरनसर के चक 275 आरडी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली, लूणकरनसर के चौधरी कॉलोनी निवासी सुनील ओझा पुत्र मदनलाल ओझा, सुरनाणा निवासी राकेश पुत्र गोपालराम जाट व उदाणा के चक 272 आरडी निवासी सुनील बिश्नोई पुत्र सुभाषचन्द बिश्नोई को गैंगस्टर व बदमाशों से सम्पर्क रखने के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*