बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन मय 50 जिंदा कारतूस व एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि ये चारों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन चारों को धर दबोचा।
पुलिस की गिरफ्त में आये ये चारों बदमाश गैंगेस्टर रोहित गोदारा के सम्पर्क में थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में कानासर निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ कोजूसिंह, बड़ी ढाणी कानासर निवासी विरेन्द्र सिंंह उर्फ रामदेव, कानासर निवासी भंवर सिंह उर्फ सिकू उर्फ किशोर सिंह व कानासर निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ पिंटू है।