इन दिनों जहा बीकानेर पुलिस अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान में नित रोज नए झंडे गाड़ रही है वही दूसरी और आईपीएल सीजन में शहर में सट्टा परवान पर है। विशेष से आमजन की पहुंच तक पहुंच चुके इस अवैध कारोबार में रूपयों का हिसाब किताब लगाना तक मुश्किल है। फिलहाल जिले की नयाशहर पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देकर दो बुकियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र के रामदेव पार्क के पास बने एक मकान में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों के साथ सट्टे में उपयोग में लिए जा रहे मोबाइल, नो हजार नगद और करोड़ो का हिसाब किताब के लेनदेन का खुलासा भी हुआ।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए दो बुकी जिनमें नत्थूसर बास निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र लालचंद और सिंगियो क चोक के रहने वाले अरुण व्यास पुत्र राहुल व्यास को दबोचा है। यह कार्रवाई सीआई वेदपाल श्योराण के निर्देश पर हुई। जिसे सब इंस्पेक्टर धर्मवीर, कांस्टेबल राकेश और सुनील ने अंजाम दिया।