बीकानेर की गलियों में फायरिंग, जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की है। हालांकि अभी तक पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि यह फायरिंग किस पर हुई है और किस ने की है। किन्तु फायरिंग की सूचना के बाद पहले मौके पर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल सहित पुलिसकर्मी ने घटना स्थल पर पहुंचकर कारतूस की तलाश करने के प्रयास के साथ आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने मौका स्थल देखा। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट के बाहर स्थित भैरूजी मंदिर के पास दो तीन युवक कार में सवार होकर आएं और एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायर कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार रूपयों के लेनदेन को लेकर यह फायरिंग होना सामने आ रहा है।
देर रात तक खुली दुकानों से आमजन है परेशान
उपस्थित लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि देर रात तक यहां खुली दुकानों की वजह से आएं दिन झगड़े और मारपीट जैसी घटनाएं होती है। जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि ईदगिर्द दुकानों पर नशे का करोबार होता है। लेकिन इन पर कार्यवाही नहीं होती है। जबकि इसको लेकर पुलिस के पास कई शिकायतें पहले से हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*