अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में बीकानेर के सुंदरलाल दिव्यांजन हुवे सम्मानित
आज जिला स्तर पर भी दिव्यांजन का भी होगा सम्मान
बीकानेर, 2 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र मे कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु बीकानेर जिले से दो व्यक्तियों को चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले से सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में रतानी व्यासों चौक निवासी सुनीता मोहता पुत्री बजरंग लाल मोहता तथा विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में उदरामसर निवासी सुन्दर लाल पुत्र मोडाराम को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पंवार ने बताया कि जिला स्तर पर भी जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया जावेगा। सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में छतरगढ निवासी सोहन लाल, किशनासर निवासी सहीराम तथा आदर्श कॉलोनी निवासी मोहनलाल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। पंवार ने बताया कि विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन, अम्बाराम इणखिया एवं राजेन्द्र पुरी को सम्मानित किया जावेगा।