मुक्ता प्रसाद नगर के एक मकान में परिवार सो रहा था और पीछे से चोर करीब पंद्रह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और दो लाख रुपए नगद ले गए। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जिस कमरे में सामान रखा हुआ था, उसमें मकान मालिक की मां का था।
मुक्ता प्रसाद नगर में यूआईटी क्वार्टर में रहने वाले डॉ. धर्मप्रकाश आर्य ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि हमारे सोने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने माताजी के कमरे से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर एक सोने का बड़ा हार ले गए जो करीब 50 ग्राम का था इसके अलावा 80 ग्राम सोने की चैन, तीस ग्राम का एक जोडी सोने का झूमका, 10 सोने की अंगूठी ले गए, जिनका भार करीब 80ग्राम था। साथ ही 5 सोने की पैण्डल लगभग 50 ग्राम, 13 चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र करीब 80 ग्राम, 5 चांदी पायल, एक चांदी हार, अंगूठा, कन्दौडा, क्लिप, कान के टोपस ले गए। ये सारा सामान एक साथ रखा हुआ था। इसके अलावा घर में दो लाख रुपए केश भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए।
चोरी की सूचना मिलने के बाद नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। शाम तक चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका, हालांकि पुलिस ने आसपास नाकेबंदी करके वाहनों की जांच भी की। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का हुलिया पता चल सके।
डॉ. कल्ला के घर चोरी का पता नहीं
उधर, डॉ. बी.डी. कल्ला के भतीजे नरेंद्र कल्ला के घर हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले महीने हुई इस चोरी में लाखों रुपए के जेवरात और नगद रुपए चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी निकाला लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।